एक महीने में पाम तेल की कीमतें 157.69 रुपये लीटर से घटकर 155.94 रुपये हो गई हैं। सरसों के तेल का भाव 184.95 से घटकर 183.16 रुपये हो गया है। चाय की पत्ती 286.97 से कम होकर 284.21 रुपये और प्याज का दाम 24.16 से गिर कर 23.81 रुपये पर आ गया है।आरबीआई द्वारा महंगाई पर काबू पाने की कोशिशों का असर दालों और तेल पर दिखा है। लेकिन टमाटर और आलू की बढ़ती कीमतें इस पर पानी फेर सकती हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक महीने में  टमाटर 31.64 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 52.32 रुपये किलो पर पहुंच गया है। इसमें 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। आलू का भाव 20.93 से बढ़कर 24.12 रुपये किलो हो गया है। इसमें 17 फीसदी की बढ़त देखी गई है।