पुलिस की कथित गलत कार्रवाई पर भड़का राठौर समाज
*पुलिस की कथित गलत कार्रवाई पर भड़का राठौर समाज*
*मोंटू राठौर के लिए न्याय की मांग,* *कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी*
भैसदेही नगर में पुलिस द्वारा की गई कथित गलत कार्रवाई के विरोध में राठौर समाज ने एसडीएम भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा और उचित जांच की मांग की है। समाज के अध्यक्ष आनंद राठौर और उपाध्यक्ष सुभाष राठौर ने बताया कि मोंटू राठौर अपनी छोटी सी किराना दुकान चलाता है। 9 नवंबर की सुबह मोंटू के घर पर पुलिस थाने से एएसआई कीर, कुछ पुलिसकर्मी और शराब ठेकेदार मेनेजर डॉ. इंगले पहुंचे। आरोप है कि वे जबरदस्ती मोंटू के घर में घुसे और उस पर शराब का अवैध व्यापार करने का आरोप लगाया। ज्ञापन के अनुसार, शराब ठेकेदार अपने साथ एक सफेद बोरी में 10-20 क्वार्टर शराब लेकर आया था, जिसे उसने मोंटू के घर में रखकर जप्त करवा दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें शराब ठेकेदार और एएसआई कीर की यह कार्रवाई कैद है। इसके बाद मोंटू को थाने ले जाया गया और फिर झूठी कहानी बनाकर 100 नंबर की गाड़ी बुलाकर बरहापुर मार्ग पर वीडियो बनवाकर शराब जब्ती की कार्रवाई की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि मोंटू राठौर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और इस घटना से पहले उसके खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं था। इस झूठे आरोप के खिलाफ राठौर समाज ने नाराजगी जताई है और कहा कि यदि मोंटू के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वे जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में संतोष राठौर, सोनू राठौर, मुकेश कुमार, मनीष राठौर, संजू राठौर, आशीष राठौर, नरेश राठौर, राजू मालवीय, रवि कुबड़े और हेमराज राठौर प्रमुख रूप से शामिल रहे।