पवित्र नगरी में विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन
*पवित्र नगरी में विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक विजयदशमी पर्व पर मंगलवार को पवित्र नगरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। जिसमें बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर आगे बड़े। पथ संचलन के नगर भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
नगर के केंद्रीय विद्यालय खेल मैदान पर सुबह 8 बजे स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण के पश्चात शक्ति केवल सेवा या शस्त्रों में नहीं होती बल्कि सेवा का निर्माण जिस समाज से होता है वह समाज जितना राष्ट्र प्रेमी नीतिमान और चरित्रवान होगा उतनी ही मात्रा में वह शक्तिमान होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉक्टर हेड़गवार के इन विचारो के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया, जिसमें सह विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव और नगर संघचालक जयेश संघवी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे। पथ संचलन के समापन पर उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सह विभाग प्रचारक
श्री यादव ने कहा हमारी हजारों वर्ष की गुलामी का कारण सिर्फ जातियों में बटना है।, हिंदू जाति का सुख ही मेरा सुख है और किसी भी हिंदू पर आने वाली विपत्ति हम सभी के लिए महासंकट है। आज भी हमारे हिंदू धर्म को तोड़ने के लिए जातिवाद के षड्यंत्र चलाए जा रहे हैं। अपने हिंदू समाज को संगठित करने के लिए ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने जन्म लिया है। श्री यादव ने कहा हमारा देश लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित देश है जिसका वोट ज्यादा होगा सत्ता उसी की होगी मतदान करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है राष्ट्रीय हित में वोट करना हम सब का कर्तव्य है।