चैत्र नवरात्री पर राम मंदिर पर रामकथा का आयोजन
चैत्र नवरात्री पर राम मंदिर पर रामकथा का आयोजन
भैंसदेही, पूर्णा नगरी भैंसदेही के बाजार चौक में स्थित नगर के एक मात्र श्रीराम मंदिर में देवलोक निवासी राम मंदिर के प्रणेता स्व. विटठलराव जी मुंजे (नानाजी) की सदप्रेरणा भगवान राघवेन्द्र सरकार के विराट मार्गदर्षन अंजनी लाला के सुक्ष्म संरक्षण में हिन्दु नववर्ष गुडीपाडवा चैतीचांद चैत्र नवरात्र पर राम नवमी महोत्सव के अंतर्गत संगीतमयी रामकथा का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया है। इस आषय की जानकारी देते हुए पं. अषोक लोहकरे, पं. प्रषांत देषपांडे, पं. प्रणय लोहकरे, ने बताया कि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायंकाल 6 बजे तक रामकथाचार्य पंडित राकेष जी पाठक के मुखारविंद से संगीतमयी रामकथा का श्रवण लाभ दिया जावेगा। समस्त धर्मअनुरागी माताओं बहनों बुजुर्गो युवाओं तथा धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि प्रतिदिन कथा सत्संग में पहुचकर कथा श्रवण लाभ प्राप्त करें।