राम भक्त निलय डागा को अयोध्या से आया निमंत्रण

 

 

 

बैतूल। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राम भक्त निलय डागा व उनकी धर्म पत्नि श्रीमती दीपाली निलय डागा को आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। आमंत्रण पत्र के साथ ही वीआईपी श्रेणी ब्लाक 3 व 4 का एंट्री पास भी प्राप्त हुआ है। विदित है कि राम भक्त निलय डागा ने बैतूल विधानसभा के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक नागरिकों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सहभागिता अभियान चलाकर धन राशि एकत्र कर अयोध्या में ट्रस्टी श्री चंपतराय से मिलकर दी थी। इसलिए अयोध्या से उन्हें आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।