नई शराब नीति के समर्थन में निकाली गई रैली, प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद

 

बैतूल बाजार l  सरकार द्वारा प्रदेश में नई शराब नीति के तहत समस्त शराब अहाते और शाप बार बंद करने के फैसले के समर्थन में बैतूल बाजार में रेली निकालकर किया समर्थन l नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा एवं पार्षदों द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ हाथों में शराब अहाते और शाप बार बंद होने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को धन्यवाद के तख्ती लेकर नगर में रैली निकाली और शासकीय कन्या शाला में रेली का समापन किया गया l स्कूल में बच्चों को अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने संबोधित कर शराब के दुष्परिणाम की जानकारी दी साथ ही नई नीति की भी जानकारी देते हुए कहा की  अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने फैसला लिया है कि धार्मिक संस्थान, गर्ल्स हॉस्टल और सभी प्रकार की शैक्षणिक संस्थानों के आसपास शराब की दुकानों का दायरा 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर किया जा रहा है. सरकार ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का फैसला किया है. इसके अलावा शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की सजा को भी बढ़ाने पर विचार किया गया है.   शराब की नई नीति का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया l

 इस रेली में मुख्य रूप से अध्यक्ष  नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड ,पार्षद बृजेश वर्मा, पार्षद सुनीता कपिल पंड्या,पार्षद दिव्या मयंक वर्मा,पार्षद पूजा भूपेंद्र पवार,पार्षद वंदना धुर्वे, सहित पूर्व नप अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, पूर्व नप अध्यक्ष संजय वर्मा, शंकर पवार पत्रकार और स्कूल प्राचार्य सहित शिक्षक मौजूद रहे l