राजपूत समाज द्वारा हरदा घटना को लेकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन*

*राजपूत समाज द्वारा हरदा घटना को लेकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन*
भैंसदेही:-हरदा में घटित हुई घटना को लेकर राजपूत समाज भैंसदेही के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र हनोतिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरदा मुख्यालय पर महाराणा प्रताप छात्रावास में म.प्र. पुलिस द्वारा छात्रावास में प्रवेश कर छात्रो एवं छात्राओं को एवं उपस्थित राजपुत समाज के गणमान्य व्यक्तियों को बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कर घायल कर दिया। राजपूत समाज के एवं करणी सेना तथा अन्य सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह सहीत सभी को बर्बरता पूर्वक लीठियों से पीटा गया। पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ भी लाठियों गार कर घायल किया गया। मैसंदेही तहसील के सर्व समाज पराजपूत परिवार के सदस्य शासन प्रशासन के इन कृत्य की भर्त्सना करते है। एवं चेतावनी देते है गिरफ्तार समाज के सदस्यों को बिना शर्त रिहा किया जायें। जिस व्यापारी द्वारा 420 का कृत्य किया गया है उसे रिमांड पर लेकर और कितने व्यक्तियों के साथ घोखाधड़ी की गई है जॉच कि जायें।हरदा कि घटना का समाधान न होने पर शांतिपूर्ण ढंग से चक्काजाम एवं भैंसदेही बन्द किया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में राजपूत समाज के राजा ठाकुर,अनिलसिंह ठाकुर,अजय कौशिक,देवीसिंह ठाकुर,राकेश ठाकुर,शिव ठाकुर,रानू ठाकुर,रविन्द्र ठाकुर,दिलीप बघेल,बबलू ठाकुर,विक्की ठाकुर,विक्रम ठाकुर,जय ठाकुर,दीपक ठाकुर,कुणाल ठाकुर,यश ठाकुर समेत राजपूत समाज के सदस्य मौजूद रहे।