राजा पवार बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष
 
अनिल वर्मा
 
बैतूल मप्र -  जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के राजा पवार बैतूल के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं । राजा पवार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार चौथी बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीते हैं । इससे पहले राजा पवार मुलताई के जनपद पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के राजेन्द्र कवडे ने भी नामांकन दाखिल किया था लेकिन उन्होंने नामांकन वापिस ले लिया और राजा निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए |
शुक्रवार को जिलापंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बड़ी गहमागहमी थी पिछले तीन दिनों से अध्यक्ष पद के लिए राजा ठाकुर,राजा पवार और मंगलसिंह के नामों को लेकर होड़ लगी हुई थी | इस बीच मंगलसिंह धुर्वे को अध्यक्ष बनाने की सहमति बनने वाली थी लेकिन राजा पवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया और मंगलसिंह धुर्वे को उपाध्यक्ष बनाया जाना तय है | 
 
 
पिछले विधानसभा चुनाव में राजा पवार को भाजपा ने मुलताई विधानसभा से विधायक प्रत्याशी बनाया था लेकिन राजा पवार कांग्रेस के सुखदेव पांसे से हार गए थे । राजा पवार की जीत पर भाजपा ने जमकर आतिशबाजी की । जिला पंचायत में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत के बाद उपाध्यक्ष पद भी भाजपा की झोली में आना तय हैं । राजा पवार के सामने भाजपा के ही दुर्गाचरण किलेदार और घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन राजा पवार जिला पंचायत में सबसे सीनियर सदस्य होने की वजह से भाजपा ने अंतिम मुहर राजा पवार के नाम पर लगाई । राजा पवार अध्यक्ष पद के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी पहली पसंद माने जा रहे थे ।  भाजपा की इस बड़ी जीत के बाद भाजपा में जीत का जश्न है/