रेलवे जी एम अनिल लाहोटी ने किया बैतूल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
रेलवे जी एम ने 70 मिनट में किया बैतूल रेलवे स्टेशन का अवलोकन
बैतूल l वार्षिक निरीक्षण के रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल लाहोटी शुक्रवार को बैतूल स्टेशन पहुंचे जी एम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक चौबंद थी कि भाजपा के जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार को भी आर पी एफ के अधिकारियों ने मिलने से रोक दिया, जिससे आक्रोशित नेताओं ने इसकी शिकायत रेल मंत्री सहित रेलवे बोर्ड से किये जाने की बात कही है। आर पी एफ कर्मियों का मीडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही बर्ताव देखने को मिला। जब यह वाकया जी एम तक पहुंचा तो उन्होंने मीडिया से चर्चा की। श्री लाहोटी ने बताया कि उनका बैतूल से बहुत लगाव रहा है उनकी सर्विस बैतूल से ही लगी थी l बैतूल में बहुत प्रगति की ओर अग्रसर है यंहा से तीसरी लाइन का कार्य भी जोरो से चल रहा है एक प्रस्ताव बहुत दिनों से आया हुआ था की बैतूल स्टेशन से गुड्स सेड मरामझीरी में सिफ्ट किया जाए इस पर भी विचार किया जा रहा है l दो दिन पहले बैतूल स्टेशन के आउटर पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन की खाली बोगियों में आग लग गई थी जिसमे तीन बोगियां जलकर खाक हो गई थी उस घटना पर जीएम लाहोटी ने कहा की बोगी में आग लगने का कोई ठोस कारण नहीं मिल सका है इसमें फोरेंसिक की मदद ली जा रही है एक जांच कमेटी बनाई गई है वह भी जांच कर रही है l इटारसी से बैतूल ट्रैक का उन्होंने निरीक्षण किया है जो बहुत ही अच्छा है रख रखाव ठीक है घोड़ा डोंगरी और बैतूल स्टेशन पर भी व्यवस्था अच्छी है l इटारसी से बैतुल तक प्रत्येक स्टेशनों सहित, रेल लाइन, ओ एच ई लाइन का अवलोकन किया गया और सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्ध दिखाई दी हैं, कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाने के निर्देश भी अदजीकारियों को दिए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने बताया की जीएम से मिलने के लिए सांसद द्वारा एक लिस्ट दी गई थी लेकिन वह लिस्ट केसे बदल गई जिसमे उनके नाम नही थे इसलिए जीएम से मिलने दिक्कत आई थी बाद सांसद और उन्होंने जीएम से मुलाकात कर जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई है l