*कुन्बी समाज संगठन भैसदेही की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई* 
*बैठक मे समस्त ग्राम ईकाई एवं ब्लॉक ईकाई के सदस्यों ने अपनी गरीमामय उपस्थित दी*  

भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही की  बैठक का आयोजन आमला भैसदेही रोड बोरगांव डेम पर दशरथ घोड़की के घाने पर आयोजित की गई। उपस्थित अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। 
*विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमे-*
 कन्यादान महोत्सव का आयोजन बासनेर कला मे अक्षय तृतीया को किया जाना तय किया गया। आप सभी से अनुरोध है नवयुगल का विवाह कन्यादान महोत्सव के भव्य कार्यक्रम मे ही करने की कृपा करे। जहा करदोडे से लेकर भदरमोट तक सभी व्यवस्था संगठन द्वारा निःशुल्क की जाती है।,समस्त ग्राम ईकाई के गठन की समिक्षा की गई। समयसीमा मे निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी तथा नोडल अधिकारीयो को कोटि-कोटि बधाई,मंगलभवन निर्माण कार्य चिल्कापुर,आमला,बरहापुर,नवापुर पर विस्तृत चर्चा की गई।
, समस्त ग्रामो मे सामाजिक संगोष्ठियों का आयोजन कर समाज मे जाग्रृति लाने का प्रयास करने का संकल्प लिया गया। सामाजिक संगोष्ठियों मे केवल सामाजिक मुद्दों पर ही चर्चा की जावेगी जैसे.नशामुक्ति, सामुहिक विवाह, शिक्षा,महिला सशक्तिकरण, कृषि, रिस्तो के गिरते मुल्यों पर चर्चा।,परिवार के विघटन पर चर्चा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ही चर्चा की जावेगी। 
, शिवाजी महाराज जन्मोत्सव ब्लॉक स्तर पर आयोजित करने पर चर्चा। कार्यक्रम को नारायण घानेकर,प्रमोद महाले जी,देवीदास खाडे जी,मारोती बारस्कर,श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे, श्रीमती पुष्पा खाडे़ ,राज धाडसे,केशर लोखंडे, हनवंत पांसे,शिवकुमार महाले,बालकृष्ण वागद्रे, डाँ.दिनेश दवंडे द्वारा संबोधित कर अपने विचार रखे।
सभी सदस्यों ने ध्वनीमत से प्रस्तावो पर सहमति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधर नावंगे, विश्वनाथ बोड़खे, सोनू सोनारे, विश्वनाथ देशमुख, सुरेंद्र कनाठे, अशोक गलफट, निलेश महाले, प्रवीण धाड़से, गुलाबराव सेल करी ,राजू गावंडे ,डॉक्टर इंद्रदेव लिखितकर ,गंगाधर झरबड़े, मोहन मकोड़े, देवानंद गीद, दिलीप ठाकरे, जगजीवन भराड़े, कृष्णराव नावंगे, आशीष महाले, अनिल गीद, सुखदेव घाणेकर, दीपक करोले, कमलेश कावड़कर, चंचल कनाठे, पीयूष वाघमारे, दीपक कापसे, पवन माखनकर ,देवेंद्र घोड़की ,रमेश धोटे, खुशराज बारस्कर, शिवकुमार नावंगे, कमलेश घोड़की, मुकेश दवनडे ,डिक्लेश माखनकर, दीपक पंडाग्रे, महिला संगठन से सुनीता माकोड़े, कविता कावड़कर, मंगला लोखंडे, देविका लिखितकर,नमिता धाड़से ,मीना धोटे, सहित ग्राम इकाई के सदस्य गण उपस्थित थे, कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव नामदेव को से द्वारा किया गया। उपस्थित सदस्यों का अध्यक्ष मनीष जी नावंगे द्वारा आभार प्रकट किया गया।