सड़क निर्माण या मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं दे रहा ध्यान
*सड़क निर्माण या मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं दे रहा ध्यान*
*स्कूल पहुंच मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीण और विद्यार्थी परेशान*
भैंसदेही ग्राम कोथलकुण्ड बस स्टैंड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब हो गया है। लगभग आधा किमी का इस मार्ग से रोजाना छात्र-छात्राएं आना-जाना करते है, जिन्हें खस्ताहाल सड़क के कारण परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है। सड़क पर गड्ढे और कीचड़ हो गया है। जिससे विद्यार्थियों को सडक़ किनारे से आना-जाना पड़ता है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सडक कितनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कते होती है। सडक गड्डे, कीचड़ और पत्थरों से भरी है। सडक की परेशानी से गांव के लोगों ने कई बार अधिकारियों से भी शिकायत की और गुहार लगाई, लेकिन अब तक पीडब्ल्यूडी विभाग के उदासीन रवैया के कारण न तो गड्ढे भरे गये है और न ही सडक़ का निर्माण हो सका है। जिससे ग्रामीण और छात्र-छात्राओं को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
*खराब हो जाते है बच्चों के कपड़े*
एक तो खराब सडक़ ऊपर से जगह-जगह बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। जब इस गड्ढे से कोई वाहन गुजरता है तो गड्ढे में जमा पानी विद्यार्थियों के कपड़े पर उछलता है। जिससे बच्चों के कपड़े खराब हो जाते है। कई बार विद्यार्थी कीचड़ के कारण स्लीप होकर गिर भी चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि कोथलकुण्ड के बस स्टैंड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाली लगभग 500 मीटर सडक़ से रोजाना 400 बच्चे पढ़ाई करने पहुंचते हैं। ये बच्चे आसपास के दर्जन भर गांव से इस स्कूल में शिक्षा लेने आते है।
*पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता से नाराजगी*
स्कूल पहुंचने के लिए एकमात्र सडक़ है। इस सड़क की मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को अनेकोनेक बार अवगत कराया गया, लेकिन सड़क की दशा नहीं सुधर पाई। परिणाम स्वरूप कोई विकल्प न होने से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को इसी सडक़ से आवागमन करना पड़ रहा है। बारिश में सडक की हालत क्या है यह इस तस्वीर से आसानीपूर्वक लग जायेगी। सड़क पर फैलने वाले कीचड से स्कूल के बच्चों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण सहित स्कूल के बच्चों ने भी सड़क को जल्द बनवाने की मांग आलाधिकारियों से की है।
*क्या कहते हैं जवाबदेह अधिकारी*
बारिश के वजह से रोड काफी खराब हो गया है जिसकी मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जावेगी।
*राकेश कास्दे एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग भैंसदेही*