*लोकनिर्माण शाखा प्रभारी सी.बी. लोखंडे हुये सम्मानित*
भैंसदेही  नगर परिषद भैंसदेही में लोकनिर्माण विभाग शाखा प्रभारी सी.बी. लोंखडे को उनके उत्कृष्ठ कार्य को लेकर गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल, जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी, पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी तथा अन्य अतिथी द्वारा सम्मानित किया गया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भैंसदेही विकास कार्यो को लेकर श्री लोखंडे द्वारा जो जो प्रपोजल तैयार किये गये उन्से नगर विकास कार्यो में काफी सराहना प्राप्त हुई। श्री लोखंडे को नगर परिषद परिवार गणमान्य नागरिक, ईष्टमित्र परिजनों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।