बैतूल बाजार में आयोजित हुआ जन कल्याण अभियान शिविर
बैतूल बाजार में आयोजित हुआ जन कल्याण अभियान शिविर
प्रदेश में चल रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान योजना के तहत नगर परिषद बैतूल बाजार द्वारा भी नगर में जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार को जिसकी शुरुआत शिवाजी वार्ड के चौकी पुरा से की गई 25 जनवरी तक सभी वार्डों में शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ जनता को दिया जाएगा l
परिषद द्वारा लगाए गए इस शिविर कुल 45 आवेदन कर्ताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए थे जिनमे से 45 हितग्राहियों के मौके पर ही निराकरण किए गए l 25 हितग्राहियों को नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा एवं मुख्यनगर पालिका अधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना एवं 5 अन्तेष्टि सहायता राशि,संबल कार्ड और पट्टे देकर लाभान्वित किया गया था इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ ,पार्षद वंदना धुर्वे, पार्षद नीतू राठौर , पार्षद विजय पानकार ,तहसीलदार ऋचा कौरव सहित परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे l