*चोपनी खुर्द एवं माजरवाणी में आयोजित हुआ जन कल्याण शिविर*

भैसदेही मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर चोपनी खुर्द एवं माजरवाणी में आयोजित किया गया है। शिविर में एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भगवानदास कुमरे, जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान चोपनीखुर्द में 42 आवेदन एवं माजरवाणी में 80 आवेदन कुल 122 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकारियों ने सभी आवेदनों की सुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया।