उपजेल में जनप्रतिनिधियों ने बंदियों के साथ मनाई जन्माष्टमी
*उपजेल में जनप्रतिनिधियों ने बंदियों के साथ मनाई जन्माष्टमी*
*मुलताई*✍️ विजय खन्ना
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापतियों ने उपजेल में पहुंचकर बंदियों के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया। भगवान श्री कृष्ण के छायाचित्र का पूजन कर बंदियों को प्रसादस्वरूप फल का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक श्री देशमुख ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भगवान श्री कृष्ण जन्म के उत्सव को हर वर्ग हर व्यक्ति द्वारा मिलकर मानने की पहल हुई हैं । भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था। श्री कृष्ण ने असुरों का वध कर अधर्म का नाश कर धरती पर धर्म की स्थापना की थी। श्री देशमुख ने बंदियों से कहा जन्माष्टमी के पर्व पर यह संकल्प ले कि जो जाने अनजाने में उनसे अपराध हुआ है । जेल से छुटने के बाद उसका प्रायश्चित करते हुए समाज में अच्छे कार्य करेंगे।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर , पूर्व विधायक डॉक्टर पी आर बोडखे नपासभापति डॉक्टर जी ए बारस्कर,महेंद्र जैन ,रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा ,भाजपा नेता राजेश पाठक ने विचार रखते हुए बंदियों को बुराई त्याग कर सदकार्य करने के लिए प्रेरित किया।बंदियों को सदसाहित्य के साथ श्री रामनाम लेखन पुस्तिका का वितरण भी जनप्रतिनिधियों ने किया। कार्यक्रम में जेलर मितेश सोनकर ,गायत्री परिवार के साधक भी उपस्थित थे।