*शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में जनभागीदारी समिति की बैठक हुई आयोजित*

*पुस्तकालय हेतु पुस्तकें क्रय करने का प्रस्ताव हुआ पारित*

भैंसदेही:-शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद बैठक आयोजित की गई। समिति के अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कैलाशचंद्र परते की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाविद्यालय के विकास से संबंधित कई निर्णय पारित किए गए। विद्यार्थियों के अध्ययन में सुविधा के लिए महाविद्यालय के पुस्तकालय हेतु पुस्तकें क्रय करने के एक लाख पचास हज़ार रुपए की राशि समिति द्वारा स्वीकृत की गई। महाविद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु दो सुरक्षाकर्मियों की जनभागीदारी मद से नियुक्ति करने की स्वीकृति भी समिति द्वारा दी गई। नवीन अकादमिक खंड में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाना,एमएससी की कक्षाएं स्ववित्तपोषित आधार पर प्रारंभ करना आदि निर्णय भी समिति द्वारा लिए गए।बैठक में जनभागीदारी समिति सदस्य  प्रदीप सिंह किलेदार,अनिलसिंह ठाकुर,देवीसिंह ठाकुर,ऋषभदास सावरकर,सांसद प्रतिनिधि मनीष सोलंकी,केशर लोखंडे,विधायक प्रतिनिधि राजा आर्य,श्रीमती पुष्पा खाड़े,संतोष पाल,सीताराम चढोकार,बालकृष्ण वागद्रे,पीयूष वाघमारे,प्राचार्य जितेंद्र कुमार दवंडे, उपस्थित रहें।