मनरेगा क्रियान्वयन की चुनौतियों के समाधान के लिए हुई जनसुनवाई
मनरेगा क्रियान्वयन की चुनौतियों के समाधान के लिए हुई जनसुनवाई
भैंसदेही- विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई मंगल भवन भैंसदेही में आयोजित की गई।जिसमें विकासखंड भैसदेही /आठनेर की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपयंत्री और मनरेगा का स्टॉफ शामिल हुआ। जिला समन्वयक राजेश पवार ने बताया कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन और निर्माणकार्यो पर किए गए मजदूरी भुगतान और सामग्री भुगतान की वास्तविक पड़ताल करने के लिए सामाजिक संपरीक्षा समिति और वीएसए के द्वारा प्रत्येक छः माह में एक बार ग्रामीणों की उपस्थिती में सामाजिक अंकेक्षण किया जाता है, इस अंकेक्षण प्रक्रिया में मनरेगा अधिनियम
के क्रियान्वयन और दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रक्रिया का पालन किया गया अथवा नहीं का सत्यापन किया जाकर पाई गई कमियों को ग्रामीणों और ग्राम सभा के समक्ष रखा जाता है,ओर ग्राम सभा में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यवाही संपादित की जाती है। ग्राम सभा में अनिर्णीत मुद्दों को जनपद स्तरीय जनसुनवाई में ज्यूरी पैनल के समक्ष रखा जाता है।जनसुनवाई पैनल में जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती धुर्वे जनपद उपाध्यक्ष पवन परते सदस्य ऋषभदास सावरकर ,सदस्य गोवर्धन राने,जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक राजेश पावर, सहायक यंत्री नितेश पानकर ,संतोष डहेरिया,एपीओ भरत सिंह रघुवंशी, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मीना घोरे की उपस्थिति में जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग मुद्दों पर निर्णय लिए गए।