*शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट का विरोध* 
*कुन्बी समाज संगठन ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाही की मांग* 

भैंसदेही नगर परिषद आठनेर में पदस्थ शासकीय कर्मचारी दुर्गादास लोखंडे कैशियर के साथ चुनाव ड्यूटी से बुलाकर मारपीट करने वालों के विरूद्ध गैर जमानतीय धाराओं में अपराध पंजीबद्ध की मांग क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ने की है। इस संबंध में क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार भगवान दास कुमरे को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें बताया कि आठनेर निवासी दुर्गादास लोखंडे नगर परिषद आठनेर में कैशियर के पद पर पदस्थ है। 5 सितंबर को दुर्गादास लोखंडे आठनेर के वार्ड क. 10 के उपचुनाव में बीएलओ की हैसियत से तहसील कार्यालय में कुछ काम कर रहे थे। उन्हे नगर परिषद आठनेर में फोन करके बुलाया गया तथा अध्यक्ष नगर परिषद आठनेर के कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष एवं अंकित नलगे, श्याम नलगे, पप्पू नलगे, राजेन्द्र कालभोर, कंचन नलगे, एवं अन्य लोग बैठे हुए थे। श्री लोखंडे जैसे ही नगर परिषद कार्यालय पहुंचा, उसे कैशियर कक्ष में बैठने को कहा तथा कुछ देर बाद इन लोगो ने दुर्गादास लोखंडे को घसीटते हुए नगर परिषद अध्यक्ष के कक्ष में लेकर गए और इन सभी लोगों ने लात घुसो से कमरे में बंद करके बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट इतनी बेरहमी से की गई की श्री लोखंडे ने वही लेट्रीन बाथरूम कर दी, मारपीट में श्री लोखंडे को गंभीर चोटे आई तथा पसलियों में फेक्चर आया है। मारपीट से पहले कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए। श्री लोखंडे को बेहोसी की हालत में आठनेर अस्पताल, राठी अस्पताल बैतूल, वरूड अस्पताल तथा वर्तमान में नागपुर में उपचार चल रहा है। उक्त मारपीट अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा पंचगण के समक्ष की जाना अत्यंत निंदनीय है। इन पदाधिकारियों का कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है। नगर परिषद में उपस्थित सभी सदस्यो ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ षडयंत्र कर साक्ष्य छिपाने के आशय से सीसीटीवी कैमरे बंद करना, शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करना, कमरे में बंद करके मारपीट करना आदि पर आरोपीगणों के विरूद्ध समुचित धाराओं में गैरजमानती अपराध पंजीबद्ध किया जाना आवश्यक है। कुन्बी समाज संगठन ने उक्त घटना की अपर कलेक्टर या अनुविभागीय अधिकारी से कैमरे दबाव पूर्वक बंद कराने एवं घटना के समय उपस्थित सदस्यों द्वारा किए गए षडयंत्र की जांच शीघ्र कर उपस्थित समस्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। कुन्बी समाज संगठन ने कहा कि यदि आरोपियों पर 7 दिवस में कार्यवाही नही होती है तो समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्ञानदेव वागद्रे, गणेश सोनारे, अधिवक्ता राजेश सराटकर, दिनेश महाले, गुलाबराव सेलकरी, गुलाबराव बर्डे, वामनराव महाले, अशोक अड़लक, गणेश सोनारे, दिलीप गावंडे, कमलेश कावड़कर, सुनिल कुबड़े, डॉ. संजय राने, नामदेव सोनारे, राजकुमार घानेकर, अनिल महाले, दिनेश कोसे, अशोक गलफट, संदीप वाघमारे, अरविंद लोखंडे, सौरभ धाडसे, शुभम ओडुकले, पियूष वाघमारे, अनिल सराटकर, सोनू सोनारे, महादेव धोटे, मोनिष धोटे, हिमांशु लिखितकर, राजकुमार, अश्विन वाघमारे सहित सैकड़ों की संख्या में समाज संगठन के लोग मौजूद रहे।