मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समानता पर्व का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर भैंसदेही के प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री अनिल सिंह जी ठाकुर ,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष आदरणीय श्री ऋषभदास जी सावरकर, नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के श्री केसर लोखंडे ,नगर महामंत्री श्री दिलीप जी घोरे, अधिवक्ता श्री मारोति जी बारस्कर, पंचायत इंस्पेक्टर डी पी स्वर्णकार पैसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक दिनेश बारस्कर उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य गण, एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू , उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल सिंहजी ठाकुर के उद्बोधन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया उनके व्यक्तित्व विचारों पर प्रकाश डालकर सभा को संबोधित किया गया अधिवक्ता श्री मारुती जी बारस्कर इनके द्वारा डॉक्टर साहब अंबेडकर के विचार धारा समाज के बीच समभाव छुआछूत की भावना को मिटाने के लिए अंबेडकर जी के अथक प्रयास , संविधान के निर्माता एवं नीति निर्देश के बारे में बताया गया श्री केसर लोखंडे द्वारा बताया बाबा साहब ने समाज को समानता को एक सूत्र में बांधने के लिए किस प्रकार के प्रयास किए गए किस प्रकार बाबा साहब का संघर्ष समाज के बीच रहा इस प्रकार उन्होंने समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास रहा और समाज को सुधारने महत्वपूर्ण काम किए गए इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्री विकास जी कुमरे मेंटर्स सोहनसिंह काकोडिया  ,सरावन मन्नासे केसर जी लोखंडे  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निपान्या के अध्यक्ष शिवचरण बावने उमराव कड़ोपे फुलेसिंह उइके सहादेव परते मंगलसिंह धाड़से दीपक गायकवाड़ पवन नरवरे ऋषि सुजाने उमेश ढढोरे उपस्थित रहे