नई दिल्ली । नवंबर की शुरुआत से ही  व्यवसायिक उपयोग वाले सिलेंडर की कीमत बढ़ गयी है हालांकि रसाई गैस की कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी। आज से 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर के लिए 100 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।
इंडियन ऑयल का 19 किलोग्राम का सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1833 रुपये हो गयी है। इससे पहले यह 1731 रुपये का मिल रहा था। इस प्रकार इसकी कीमतों में  102 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1785.50 रुपये पहुंच गई है जबकि कोलकाता में व्यवसायिक सिलेंडर 1839.50 रुपये से बढ़कर 1943 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में जो व्यवसायिक सिलेंडर 1898 रुपये की जगह अब 1999.50 रुपये का हो गया है। बता दें कि चारों महानगरों में से कोलकाता में इस बार व्यवसायिक गैस के दाम सबसे अधिक 103.50 रुपये बढ़े हैं।
गत एक महीने में ही व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई है। 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये बढ़ाए गए थे और अब एक महीने बाद ही इसकी कीमतों में एक बार फिर से 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।