*सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू* 

*गांव-गांव जाकर दे रहे आमंत्रण, वर-वधु का पंजीयन जारी* 

भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में 30 अप्रैल को सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां समाज द्वारा शुरू कर दी है। गांव-गांव जाकर स्वजातीय बंधुओं को सम्मेलन की जानकारी दी जा रही। वहीं विवाह के लिए जोड़ो का पंजीयन शुरू कर दिया है। कुन्बी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि विगत 7 वर्षो से समाज द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी विवाह सम्मेलन झल्लार के हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा। जिसे लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। वर्तमान में 3 से 4 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। आगामी दिनों और भी पंजीयन होने की उम्मीद है। इधर विवाह सम्मेलन को लेकर गांव-गांव जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। साथ ही सम्मेलन में विवाह के इच्छुकों का पंजीयन किया जा रहा। श्री नावंगे ने बताया कि सम्मेलन में विवाह करने वाले जोड़ों को समाज की ओर से वधु को मंगलसूत्र, पायजेब सहित श्रंगार सामग्री एवं वर-वधु को कपड़े और रसोई का सामान भेट किया जाता है।  

*गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पहुंचेगी बारात* - विवाह सम्मेलन को लेकर समाज द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। सम्मेलन में शादी करने वाले वर-वधु को किसी प्रकार की कमी न खले इसके लिए पूरे रीति-रिवाज का ध्यान रखा जायेगा। वर पक्ष गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए विवाह स्थल पहुंचेगे, तो वहीं वधु पक्ष के लिए मेंहदी, मंडप, ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। साथ ही सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए समाज द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।