*कन्यादान महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, जमीन को किया जा रहा समतल* 

भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में आयोजित होने वाले निःशुल्क सामुहिक विवाह  कन्यादान महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। आगामी 1 मई 2024 को बोरगांव डेम भैंसदेही में महोत्सव आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए कार्यक्रम स्थल के समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव का यह 9वां वर्ष है। जिसमें प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में कन्या विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाता है।श्री नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव में हिस्सा लेने वाले वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। आयु संबंधी प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिये।  निर्धारित प्रारूप में रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन जमा करना आवश्यक है। कन्यादान महोत्सव हेतु पंजीयन सभी ग्राम इकाई के अध्यक्षो के पास उपलब्ध है और फार्म भर कर अपने क्षेत्र के पंजीयन प्रतिनिधि नत्थु चढ़ोकार, नामदेव कुबड़े, सुखदेव धोटे, नितीन कुबड़े के पास जमा कर सकते है। वहीं आगन्तुको के लिये भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई है। 

*9 अप्रैल को होगा भूमिपूजन* 
कन्यादान महोत्सव को लेकर आगामी 9 अप्रैल को भूमिपूजन किया जायेगा। भैंसदेही ब्लाक अध्यक्ष ब्लाक मनीष नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल जमीन को समतल बनाया जा रहा है। इसके बाद आयोजन की अन्य तैयारियों के लिए आने वाले शुभ मुहूर्त गुड़ी पाड़वा 9 अप्रैल 2024 को भूमिपूजन किया जायेगा। जिसके पश्चात टेंट, बिछायत सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारी की जायेगी। श्री नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव में जिले और प्रदेश से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु शामिल होते है। जिसके लिए व्यवस्थाओं को बनाने में समय लगता है।