बालाजीपुरम में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां हुई पूरी
बालाजीपुरम में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां हुई पूरी
बैतूल मप्र l सोमवार को पूरे देश में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा वहीं देश के पांचवे धाम श्री रुक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम में भी जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है l द्वापर युग में जिस तरह से भगवान कृष्ण ने जन्म लिया और उस समय जो घटनाएं घटी थी उसी माहोल को बालाजीपुरम मंदिर में स्पेशल लाइट इफेक्ट और साउंड क्रिएसन के माध्यम से किया जाता है l बालाजीपुरम मंदिर में दूर दूर से कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने देखने लोग आते है l
देखें वीडियो
बालाजीपुरम मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा ने बताया की जन्माष्टमी पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा द्वापर युग का माहोल बनाया जाएगा मंदिर के मुख्य द्वार के सामने कंस कारागार बनाया गया है ठीक मंदिर के सामने गंगा कुंड है जिसे यमुना नदी के रूप में भगवान कृष्ण के जन्म के बाद वासुदेव गोकुल लेकर नदी के अंदर से गए थे गोकुल लेकर उसी तरह का दृश्य मंदिर में देखने को मिलता है जन्माष्टमी की तैयारिया पूरी कर ली गई है l