प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा National women’s Excellence Award से सम्मानित
*प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा National women’s Excellence Award से सम्मानित*
बैतूल मप्र -प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा को महिला दिवस के उपलक्ष्य में women’s excellence award से दिल्ली में न्यू महाराष्ट्र सदन में सम्मानित किया किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराड, शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा रहे।
प्रीति कृष्ण कुमार वर्मा को यह अवॉर्ड बैतुल जिले की संस्कृति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित करने के लिए प्रदान किया गया । प्रीति वर्मा यवम उनके ग्रूप एकलव्य लोक कला समिति बैतुल के सभी सदस्य विगत 10 वर्षो से निरंतर विलुप्त होती आ रही लोक कलाओ को बचाने हेतु प्रयास रत है । एकलव्य लोक कला समिति की सदस्य प्रीति विगत वर्षों से लगातार लोक संस्कृति के लिए काम कर रही है। समिति का मूल उद्देश्य विलुप्त होती संस्कृति के प्रति युवाओं को जागरुक करना है ।साथ ही बदलते इस परिवेश में युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करना भी है।
समिति के वरिष्ठ कलाकारों में महेश इंगले , जीतेश कवड़े, राहुल चौरसिया ,निलेश खातराकर , आशीष खतराकर, राहुल सोनी,प्रिया कृष्ण कुमार वर्मा , मेघा सिंह राजपूत,प्रिया गुप्ता , प्रतीक्षा उइके मनीष मिसर ने प्रीति को बधाई शुभकामनाए प्रेषित करी है ।