प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेशम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
*प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेशम कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*भैंसदेही जनपद की समस्त पंचायतो के 1659 आवास हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश*
भैंसदेही:-प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला छतरपुर के कार्यक्रम को बैतूल जिले के भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत चिचोलीढाना में देखा गया कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुनने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में एकत्रित हुवे। स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल भैंसदेही के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्प्पन कराया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई। स्वागत सत्कार के बाद उपस्थित ग्रामीणों और अतिथियों द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुना । लाईव प्रसारण कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनप्रनिधियो द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम चिचोलीढाणा के लाभान्वित आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया ।साथ ही कार्यक्रम के दौरान मंच से जलाभिषेक अभियान का भी शुभारंभ किया गया व ग्रामिणो को जलसंरक्षण एवं आने वाले भावी पीढ़ी के लिए जलसंरक्षण हेतु संदेश दिया गया।भैंसदेही विकासखण्ड की पचास ग्राम पंचायतो में एक हजार छः सौ उनसाठ हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया गया।बता दे कि गृह प्रवेश कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर , पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश पाल ,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले , मण्डल अध्यक्ष मनीष सोलंकी , मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश पटेल , बँटी आर्य , मण्डल महामंत्री दिलीप घोरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष पाल , मण्डल मंत्री विनीता दडोरे , स्वदेश सरकार , ललित छत्रपाल , दिनेश नरवरे,देवीराम नरवरे,पत्रकार कमलेश कवाड़कर, अंकित राठौर, नीलेश ठाकुर,शंकर रॉय, ग्राम पंचायत सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य , अनुविभागीय अधिकारी के सी परते , जनपद सीईओ अंशुमन राज एव जनपद भैंसदेही के आवास प्रभारी , कर्मचारियों सहित बड़ी संख्याओं में चिचोलीढाणा के ग्रामीण उपस्थित रहे।