पूर्णा विसर्जन घाट पर शीघ्र होगा सौंन्दरीकरण -मनीष सोलंकी*
*पूर्णा विसर्जन घाट पर शीघ्र होगा सौंन्दरीकरण -मनीष सोलंकी*
भैंसदेही पूर्णा नगरी भैंसदेही के उद्गम रूप से निकलकर सतत प्रवाह मान होने वाली पुण्य सलिला मां पूर्णा के प्रतिमा विसर्जन घाट का शीघ्र सौंदरीकरण किया जाएगा। जिसके लिए नगर परिषद भैंसदेही द्वारा कार्य योजना बनाकर घाट के समीप शासकीय भूमि के नापतोल एवं सीमांकन हेतु राजस्व विभाग को अवगत कराया गया है इस आशय की जानकारी नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने मंगलवार को विसर्जन घाट पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदान की श्री सोलंकी ने महिलाओं के अखंड सौभाग्य की कामना के पर्व पर हरतालिका तीज को लेकर मौके पर पहुंचकर घाट का निरीक्षण किया साथ ही गणेशोत्सव पर्व को लेकर विसर्जन हेतु किए जा रहे मरम्मत के काम को देख आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नप अध्यक्ष मनीष सोलंकी के मुताबिक पूर्णा विसर्जन घाट पर टीन सेड, लाइटिंग ,उचित बैठक व्यवस्था को लेकर योजना बनाई गई है भूमि के नापतोल के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी दशक्रिया संस्कार, कार्तिक माह में स्नान पश्चात चेंजिंग रूम इस सब की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए आर सांवरे ,पटवारी अजय जावरकर, पार्षद आशुतोष राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल, महामंत्री स्वदेश सरकार सहित नपा कर्मचारी मौजूद रहे।