नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी भाइयों का पुलिस ने निकाला जुलूस
 
  बैतूल मप्र - अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है कुछ सामाजिक बुराइयों में शामिल लोगों को सबक सिखाने के लिए सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के हत्थकंडे भी अपनाए जाते हैं।  शुक्रवार को बैतूल बाजार पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था | वीडियो में  दुष्कर्म के आरोपियों को हाथ मे हथकड़ी डालकर पैदल चलाकर जुलूस निकाला गया था |
 
हाथों में हथकड़ी लगे ये दोनों भाई एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी है जिन्हें शुक्रवार को आठनेर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है आरोपियों को थाने से लेकर बाजार चौक में पैदल चलाकर ले जाया गया | पुलिस की इस कार्यवाही को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी बाजार चौक में आरोपियों को आठनेर पुलिस ने जीप में बिठाकर बैतूल न्यायालय ले गई |
देखें वायरल वीडियो
 
 
 
गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपी चेतन विश्वकर्मा एवं राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद उनके ढाबे पर फूड विभाग ने छापा मारा साथ ही आरोपियों के खेत मे प्रशासन ने हार्वेस्टर चलवाकर गेंहू की फसल कटवा ली और 3 एक शासकीय भूमि जोकि अरोपियों द्वारा अतिक्रमण की गई थी उसे मुक्त कराई गई है | इतना ही नही दुष्कर्म के इन आरोपियों के निवास स्थान पर भी अतिक्रमण की जगह पर बने मकान पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण वाली जगह को तोड़ा गया था |
बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी चेतन व राहुल विश्वकर्मा पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा  को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें आठनेर पुलिस के सुपुर्द करना था इस दौरान वाहन खराब हो गया था इसलिए आरोपियों को पुलिस ने बाजार चौक तक पैदल ले गई जंहा आठनेर पुलिस के सुपुर्द किया गया था जंहा से आरोपियों को न्यायालय ले जाया गया |