पुलिस ने दिखाई सतर्कता लापता नाबालिग को 12 घंटे में किया दस्तयाब

पुलिस ने दिखाई सतर्कता लापता नाबालिग को 12 घंटे में किया दस्तयाब।
:-बैतूल पुलिस द्वारा एक 10 वर्षीय नाबालिग लापता बच्चे को 12 घंटे के अंदर दस्तयाब करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र से एक 10 वर्षीय बालक कल रात्रि में अचानक घर से लापता हो गया था जिसकी शिकायत बच्चे की मां के द्वारा फोन कॉल पर पहले थाना प्रभारी को की गई और बाद में आकर गंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थाना प्रभारी द्वारा तत्कालीन इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर बच्चे की दस्त्याबी के लिए दल रवाना किया गया पुलिस टीम ने बच्चे के पास मोबाइल होने की जानकारी लगने पर सायबर सेल की मदद से बच्चे की लोकेशन ट्रेस की और 12 घंटे के दरमियान ही उसे सिवनी मालवा जिले से दस्तयाब कर लिया।
मामले को लेकर एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि कल रात्रि 11:00 बजे गंज थाने में थाना क्षेत्र निवासी महिला द्वारा अपने नाबालिक बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा बच्चे के लिए एक टीम गठित की गई और तत्काल रवाना किया गया इस मामले में बच्चे के पास मोबाइल होने की सूचना मिली थी मोबाइल की जानकारी साइबर सेल को देने के बाद साइबर सेल से बच्चे की लास्ट लोकेशन निकाली गई इसके बाद बच्चे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था लेकिन लास्ट लोकेशन के आधार पर ही टीम सिवनी मालवा पहुंची और बच्चे को दस्तयाब किया है बच्चे से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसके माता-पिता दोनों अलग-अलग रहते हैं और बच्चा अपने पिता से मिलने के लिए बिना बताए घर से निकल गया था पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में बच्चे की काउंसलिंग चाइल्डलाइन से करवाई जाएगी बच्चे को शायद अच्छा फील नहीं हो रहा था क्योंकि उसके पिता और माता दोनों अलग-अलग रह रहे थे वह अपने पिता से मिलने के लिए ही वहां पर गया हुआ था बच्चा अच्छी हालत में मिला है उसके साथ किसी तरह से कोई भी अनहोनी घटना घटित नहीं हुई है अभी उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया जाएगा लग रहा है कि बच्चा किसी बात से आहत है इस मामले में डिटेल में उससे बात की जाएगी और उसकी उस परेशानी को हल करने का प्रयास किया जाएगा।