शासकीय कन्या शाला में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

 

बैतूल मप्र - सड़क सुरक्षा सप्ताह जीवन सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को शासकीय कन्या शाला बैतूल बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले एवं यातायात प्रभारी गजेंद्र केन द्वारा स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया |

देखें वीडियो

कन्या शाला बैतूल बाजार में महिला संबंधी अपराध एवं यातायात नियमों के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए श्री मर्सकोले ने बताया कि किस तरह महिला अपराधों में कमी लाई जा सकती है | आपके आसपास या आपके साथ कोई महिला उत्पीड़न का अपराध की घटना होती है तो फौरन हंड्रेड डायल या 181 पर फोन लगाएं ताकि पुलिस आपकी मदद के लिए पँहुच सके | श्री मर्सकोले ने छात्राओं को यह भी बताया कि यदि स्कूल आते जाते कोई मनचला आपको परेशान करे या आपके घर परिवार में कोई व्यक्ति घर का सदस्य आपके साथ गलत हरकत करता है तो उसका विरोध करें न कि चुप रहे यदि आप उसी वक्त विरोध करते है तो बड़ी घटना होने से बच सकती है | इसी दौरान यातायात प्रभारी गजेंद्र केन ने छात्राओं को यातायात के नियमो से अवगत कराया |