*पुलिस ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी* 
*यातायात पखवाड़े का आयोजन* 

भैंसदेही  यातायात पखवाड़े के अंतर्गत भैंसदेही पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में यह रैली शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंची, जहां वाहन चालकों और आमजनता को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाये। दौडक़र या जल्दबाजी में सडक़ पार न करे। सडक़ पार करते समय दाये-बाये देखे और सुरक्षित होने पर ही सडक़ पार करे। सडक़ पर बच्चों के साथ पैदल चलते समय हमेशा बच्चों का हाथ अपने हाथ में पकडक़र रखे। खड़ी गाडिय़ों के सामने से यास बीच में से सडक़ पार ना करे। सडक़ पर चलते समय अंधा मोड या ऐसा मोड जहां से आने वाला वाहन चालक आपको देख ना सके, ऐसे मोड से सडक़ पार ना करे। रेलिंग से कूदकर सडक़ पार न करे। पुलिस ने समझाया कि कार या चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करे। शराब मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे। तेज एवं लापरवाही से वाहन ना चलाये। पुलिस ने सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत सडक़ सडक़ पर लगे संकेतकों के महत्व और उसके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, झल्लार थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके, थाना प्रभारी आठनेर एवं मोहदा के स्टाफ मौजूद था। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर अधिनियम के तहत 19 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 7000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया।