बैतूल के कांग्रेस विधायक के आरोपों का पुलिस ने किया खंडन नही निकाली गई सीडीआर
 
बैतूल मप्र -  बैतूल पुलिस ने कांग्रेस विधायक निलय डागा के आरोपो का खंडन किया है | दरअसल कांग्रेस के बैतूल विधायक निलय डागा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था की जिस तरह देश मे पेगा सस जासूसी कांड हुआ था ठीक उसी तरह बैतूल में भी पेगासस जैसा कांड बैतूल पुलिस ने किया है | पुलिस ने  उनकी कॉल डिटेल निकाली साथ ही भाजपा नेताओं की काल डिटेल निकाली गई | इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी ने विधायक द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया |
देखें वीडियो क्या कहा एडिशनल एसपी ने
 
 
एएसपी नीरज सोनी ने कहा कि सीडीआर निकालने का जो कार्य होता है वो अपराध दर्ज होता है और विवेचना में मदद के लिए संदिग्धों की सीडीआर निकाली जाती है | श्री सोनी ने कहा कि पुलिस ने विधायक निलय डागा और किसी भी जनप्रतिनिधियों की सीडीआर नही निकाली है जनप्रतिनिधियों की सीडीआर शासन स्तर पर निकलती है प्रमाणित करना होता है बैतूल पुलिस ने किसी भी जनप्रतिनिधियों की सीडीआर के लिए कोई पत्राचार नही किया है पुलिस पर लगाए आरोप निराधार है बैतूल पुलिस इसका खंडन करती है /