अवैध देशी शराब का परिवहन करते दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बैतूल मप्र l अवैध शराब की रोकथाम के लिए एस पी सिद्धार्थ चौधरी  द्वारा लगातार पुलिस को निर्देश दिए जा रहे है जिसका पालन कर पुलिस लगातार संदिग्ध वाहनों की तलाशी कर रही है l इसी दौरान थाना गंज  पुलिस द्वारा अवैध शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये बड़ी मात्रा मे करीब 2 लाख 75 हजार रुपए कीमत की अबैध शराब  और कार जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है l

 

घटना का विवरण


 दिनांक 14.07.2023 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 04 सीएफ 3002 से अवैध शराब आमला की ओर से हमलापुर होते हुये बैतूल आने वाली है l इस सूचना पर पुलिस ने स्टाफ व राहगीर साक्षी के साथ हनुमान मंदिर के पास • कालापाठा रोड गंज बैतूल पहुंचकर आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखी l  इसी दौरान गंज की ओर से एमपी 04 सीएफ 3002 आते दिखी जिसे रोका व चैक किया कार की डिक्की में देशी शराब भरी हुई थी स्विफ्ट कार चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता अशोक कुमार ठाकुर उम्र 39 वर्ष निवासी आजाद वार्ड बैतूल बाजार एवं चालक के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी आजाद वार्ड बैतूल बाजार का  बताया l जिनसे शराब रखने व परिवहन करने संबंधी वैध लायसेंस पूछा तो दोनो युवकों ने कोई जवाब नही दिया साथ ही अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने के संबंध में पूछा तो नही बताया l आरोपीगणो से (1) 06 कागज के खड्डो में सफेद देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक खड्डे में 50 बोतल प्रत्येक बोतल में 180 एमएल कुल 300 बोतल 54 लीटर कीमती 21000/- रूपये ( 2 ) 01 कागज के खड्डे में लाल देशी मदिरा खड्डे में 50 बोतल 180 एमएल कुल 09 लीटर कीमती 4500/- रूपये कुल अवैध शराब 63 लीटर कुल किमती 25500/- रूपये (3) एक सफेद रंग की स्फिट कार जिसका नंबर एमपी 04 सीएफ 3002 कीमती 25,0000/- रूपये का कुल शराब एवं वाहन 'सहित कुल कीमती 275500/-रूपये का जप्त किया l आरोपीगणों के विरूध्द धारा 342 आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में  पेश किया जाएगा l

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. ए0बी0 मर्सकोले, सउनि किशोरीलाल सलाम प्रआर 422 हितुलाल, प्रआर 179 सीताराम, प्रआर 567 सचिन, प्रआर 354 भारती की विशेष भूमिका रही है ।