अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल मप्र l अवैध गांजे की डिलेवरी देने जा रहे दो आरोपियों को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 8 किलो गांजा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है l
घटना मंगलवार की है गंज पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार एवं शशांक कुमरे हमलापुर में मांझी सरकार कार्यालय के सामने खड़े है जिनके बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कन्ही डिलिवरी देने जा रहा हैं। तब गंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी l पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रृष्टिभार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज के थाना प्रभारी निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले एवं स्टाफ ने घटना स्थल पर पंहुचकर आरोपियों को 06/06/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपेन्द्र हरोड़े उर्फ सरकार एवं शशांक कुमरे हमलापुर में मांझी सरकार कार्यालय के सामने खड़े है जिनके बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कही डिलिवरी देने जा रहा हैं। उनि रवि शाक्य थाना गंज द्वारा हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंच कर मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिये के दो लोगों को पकड़ा जिनके पास से चार-चार किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 60000/- रुपये का पाया गया। उक्त मादक अवैध आरोपी दीपेन्द्र हारोड़े उर्फ सरकार पिता संतोष हारोड़े उम्र 21 वर्ष निवासी डिपो के पास हमलापुर एवं आरोपी शशांक कुमरे पिता नामदेव कुमरे उम्र 18 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड हमलापुर गंज बैतूल को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दीपेन्द्र हरोड़े के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से दो पैकेट गाजा कुल 03 किलो 900 ग्राम एवं आरोपी शशाक कुमरे के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से दो पैकेट गाजा कुल 03 किलो 520 ग्राम लगभग 08 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपीगण दीपेन्द्र हारोडे उर्फ सरकार एवं आरोपी शशांक कुमरे के विरुद्ध थाना गंज पुलिस द्वारा दो आरोपियों से किया 60000/- रुपये का 8 किलो गांजा जप्त किया है l
इस कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उप निरी. रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, सउनि
उमेश बिल्लौरे, प्रआर 572 अतुल शर्मा, आर 631 आकाश, आर 534 जसपाल, आर 495 सुभाष, आर 56 नितिन की विशेष भूमिका रही l