*140 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार*

मुलताई ✍️ विजय खन्ना 

 अवैध रूप से शराब बेचने के लिए खड़े दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर उनके पास बेचने के लिए संग्रहित कर रखी 140 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। थाना प्रभारी  राजेश सातनकर  ने बताया  बीते शनिवार को रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि  ग्राम खापा में झील के पास दो लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर बेचने की नियत से खड़े है। सूचना पर  उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, अमित पवार, सुनील सरेयाम, सहायक उपनिरीक्षक विजय जोठे , प्रधान आरक्षक सोनू ठाकुर, आरक्षक विवेक चौरे, प्रिंस  अहिरवार, नरेंद्र कुशवाहा, कमलेश भलावी, सैनिक तोताराम और नगर रक्षा समिति सदस्य उमेश और आकाश की टीम ने बताए गए ठिकाने पर दबिश दी । जहां अंकित पिता दिनेश धुर्वे और अशोक पिता देवराव धुर्वे दोनो निवासी ग्राम खापा  को अवैध शराब के साथ पकड़ा। दोनों के पास से बेचने के लिए प्लास्टिक की कुप्पी और ट्यूब में भरकर रखी 140 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। शराब की कीमत लगभग 14 हजार रुपए है। थाना प्रभारी श्री सातनकर ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2,) के तहत  केस दर्ज दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर   न्यायालय में पेश किया है।