लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया


बैतूल मप्र l रात के अंधेरे में राहगीरों को डरा धमका कर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का सामान भी आरोपियों के पास से बरामद किया है l घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की हैं जंहा एक की रात में अज्ञात आरोपियों ने दो जगहों पर दो लोगों से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे घटना के बाद दोनो ही पीड़ितों ने बैतूल बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर एडिशनल एसपी कमला जोशी और एस डी ओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में बैतूल बाजार टी आई बबिता धुर्वे ने कार्यवाही की है l


पहली घटना बैतूल बाजार के सी एम राइज स्कूल के गार्ड गणेश पिता पुंज्या उम्र 40 वर्ष निवासी मिलानपुर  के साथ घटित हुई  जोकि 17 मार्च की रात 10 बजे के करीब स्कूल से ड्यूटी कर पैदल मिलानपुर घर जा रहा था इसी दौरान आरूल रोड पर फोरलेन के पुल के नीचे पीछे से एक मोटर साइकिल पर तीन लड़के आए और उसे पकड़ लिया और डरा धमका कर उसके जेब से पर्स और छुड़ा लिया जिसमे दो हजार रुपए और ए टी एम कार्ड, उंगली में पहनी चांदी की अंगूठी,और 12 हजार रुपए कीमत का मोबाइल छुड़ा कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए l पीड़ित ने शिकायत में बताया की घटना के बाद वह स्कूल के खेत पर बने मकान में ही रुका और दूसरे दिन सुबह अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी और तीनो लडकों के हुलिए और बाइक के आधार पर पता लगाया तो तीनो लडके ग्राम सिंगनवाड़ी के निकले जिन्हे उसने पहचान लिया था l

देखें वीडियो


दूसरी घटना भी 17 मार्च को करीब पौने ग्यारह बजे आठनेर रोड पर ग्राम खडला के पास इन्ही तीनो आरोपियों ने की जिसमे फरियादी  प्रवीण पवार पिता कलीराम पवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम सावंगा थाना बैतूल बाजार से भी लूट की जिसमे प्रवीण ने शिकायत में बताया की उसकी ओमकार नाम से बडोरा पर मेडिकल दुकान है रोजाना की तरह वह दुकान बंद कर घर जा रहा था इसी दौरान खड़ला के पास दो बाइक आकर रूकी जिसमे एक बजाज एवेंजर लाल रंग की थी बाइक से उतरकर तीनो युवकों ने गाली गलौज कर करीब चार हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए और पुलिस को नहीं बताने की धमकी दी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए l 

 

दोनो ही घटनाओं में फरियादियों द्वारा आरोपियों को पहचान लिया गया था जिसमे बाईक और आरोपी एक ही थे  एक आरोपी के लम्बे बाल और दूसरा आरोपी काली रंग की शर्ट पहने था l 


शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की मोटरसाइकिल की पहचान के आधार पर आरोपी मनीष पिता गुड्डू उम्र 21 वर्ष निवासी जामन्या झल्लार जोकि वर्तमान में राकेश वर्मा के खेत पर कोसमी जोड़ पर रहता है ,शिव प्रसाद उर्फ तन्नू पिता श्यामलाल बारस्कर उम्र 22 वर्ष निवासी सिंगनवाड़ी,रवि पिता दामजी कुमरे उम्र 23 वर्ष सुभाष वार्ड बैतूल बाजार हाल निवास सिंगनवाडी है जिसे पुलिसने गिरफ्तार किया है l


इस पूरे मामले में थाना बैतूल बाजार के एस आई जुगल किशोर ने बताया की घटना के बाद फरियादियों द्वारा शिकायत करने के बाद तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट किया गया पैसा मोबाइल बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है l