ग्रामीण का अपहरण कर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बैतूल मप्र l  पिछले दिनों एक ग्रामीण का अपहरण कर बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ चंद्र किशोर साबले जोकि घटना के बाद से फरार चल रहा था बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है l


घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पिपला की थी जंहा 25 नवंबर की रात को चार लोगों ने फरियादी शिवदीन पिता कुंजीलाल लोखंडे उम्र 38 वर्ष के घर में घुस कर मारपीट की उसके बाद उसे कार में जबरन बिठाकर दभेरी गांव ले गए जंहा रात भर बंधक बनाया और मारपीट की थी इस घटना में शिवदीन का एक हाथ टूट गया था l

दूसरे दिन आरोपी अशोक दाते और उसके दोनो  लड़के दादा दाते,विक्की दाते और मुख्य आरोपी छोटू उर्फ चंद्र किशोर साबले ने शिवदीन को इटारसी ले गए फिर वंहा से वापिस बैतूल लाए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गए थे l

फरियादी की शिकायत के बाद एसपी निश्चल झारिया  के निर्देश पर बैतूल बाजार पुलिस ने 454/24 धारा 331(6),140(1),117(2),127(2),296,351(2),115(2) भादवि 3(1)द,3(), एसटी एससी एक्ट का पंजीबध्द कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था l लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ चंद्र किशोर साबले फरार चल रहा था जिसे पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया l 

 

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका – बैतूल एस.डी.ओ.पी.सुश्री शालिनी परस्ते,थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे,उनि मस्तकार,प्रआर 110 निर्मल पवांर,आर 495 सुभाष,आर.581 अनिरूध्द यादव ,आर.21 नवीन रघुवंशी,सैनिक क्रमांक 59 मनोज सरयामचालक प्रआर.298 राजेश,की सराहनीय भूमिका रही है ।