हथकड़ी सहित फरार हुए आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
हथकड़ी सहित फरार हुए आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
बैतूल मप्र l हथकड़ी सहित पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है एसपी ने आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार देने की घोषणा की है l
दरअसल मामला जिले के झल्लार थाना का है जंहा पुलिस ने अक्षय घोटे नामक मोटरसाइकिल चोर को चेकिंग के दौरान पकड़ा था और उससे पूछताछ की गई तो चोर ने और चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कराई थी 22 जून की रात उसे थाने के सेल में ही रखा गया था l रात में चोर को बाथरूम तो उसने रात ड्यूटी वाले पुलिस कर्मी को आवाज दी तब पुलिस कर्मी ने चोर को हटकड़ी सहित बाथरूम कराने ले गया था l इसी दौरान चोर ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया था l आरोपी के फरार होने की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया था l
झल्लार थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया की चोर को पकड़ने के लिए लगातार छापा मार कार्यवाही की जा रही थी शनिवार दोपहर में चोर जो की सीवन पाट के जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठा था और पुलिस देखकर भागने लगा उसे वन्ही धर दबोचा और उसे हथकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है झल्लार थाना पुलिस की इस कार्यवाही एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पूरी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है l फरार हुए चोर को पकड़ने में निरी. अनुराग प्रकाश, सउनि दिलीप टांडेकर, संजय कलम, पीआर. 283 अजय वरवड़े, प्रआर 52 बिजेश रघुवंशी, आर. 278 मनोचिकित्सक धुर्वे, आर. 669 बिल्डर, आर. 618 जगदीश कवरेती, आर. 489 सुनील भारती, एआर 720 शिवराम पुष्पतोड़े, सैनिक 279 दिलीप साठे, सैनिक 195 अमित सिंह की महत्वपूर्ण पूर्ण भूमिका रही