बैतूल मप्र lकई दिनों से फरार चल रहे रेत माफिया आरोपी रिंकु उर्फ अंकुर राठौर निवासी शाहपुर को गिरफ्तार करने मे शाहपुर पुलिस को सफलता मिली है l

पिछले दिनों अवैध रेत के मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने रेत माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की थी और अवैध रेत डंपिंग मामले में बीस करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने रेत माफिया अरशद और रिंकू राठौर पर मामला दर्ज कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद से ये आरोपी फरार चल रहे थे दो दिन पहले अरशद को चोपना पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब रिंकू राठौर को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है l


थाना शाहपुर के अप.क्र.209/24 व थाना चोपना के अप.क्र. 177/24 मे खनिज चोरी के मामलों में फ़रार आरोपी  रिंकु उर्फ अंकुर राठौर पिता कुश कुमार राठौर उम्र 38 साल निवासी स्टेशन रोड शाहपुर की कई दिनों तलाश जारी थी ,आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अनेक जगह छापेमारी कर रही थी 
विगत कुछ समय से आरोपी रिंकु की भौरा सुक्तवा के आस पास  छुपे होने की खबर आ रही थी सटीक मुखबिरी से ये जानकारी प्राप्त हुई थी कि आरोपी रिंकु राठौर किसी व्यक्ति से पुराना लेन देन का हिसाब करने व पैसा लेने सुखी नदी ढाबा पर आने वाला है मुखबिर सूचना पर विश्वास कर सादी वर्दी मे बल लगाया गया कुछ समय बाद सूखी नदी पर एक व्यक्ति चैक टीशर्ट एवं काले पेंट पहने हाईवे तरफ से पैदल आते दिखा जिसकी हमराह स्टाफ ने पहचानकर बताया कि वही रिंकु राठौर है जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है व जिसको माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं प्रकरण मे पूछताछ हेतू पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जायेगा ।