चार साल से फरार चल रहे चार स्थाई वारंटी यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

बैतूल l चार साल से फरार चल रहे चार वारंटी यों को बैतूल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा l 

 

एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देशन में एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमला जोशी,अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार  ने कार्यवाही की और चार स्थाई वारंटी यों को पकड़ा था l दरअसल पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की चार साल से फरार चल रहे आरोपी अपना नाम और वेश भूषा बदलकर अन्य स्थान पर रह रहे थे l जिस पर बैतूल बाजार पुलिस टीम ने 12 अप्रैल को अलग अलग स्थानों धर पकड़ की  तो मौके पर मौजूद इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी l पुलिस ने इन चारो आरोपियों को जिसमे शकीब खान पिता शकील खान निवासी ओवर ब्रिज सदर बैतूल,2. अब्दुल रसीद पिता शेख अब्दुल निवासी इंद्रिरा कालोनी गंज बैतूल,3. तुलसीराम पिता रामकिशोर गौंड निवासी परसौडी थाना बैतूल बाजार,4. रितेश पिता संतोष मदान निवासी बोडखी आमला जिला बैतूल का बताया l

 

स्थायी वांरटी में थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक/ प्रकरण क्रमांक 1704/20 एवं 264/20-1890/20 धारा -188,269,34 भादवि,146/196 मोटर व्हीकल एक्ट एवं धारा 34 क आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया था जिन्हे गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है,बाद जेल वारंट जारी उपरांत जिला जेल बैतूल में दाखिला किया गया जिनमे 


          नाम स्थायी वारंटी  - (1)- शकीब खान पिता शकील खान निवासी ओवर ब्रिज सदर बैतूल (2)- अब्दुल रसीद पिता शेख अब्दुल निवासी इंद्रिरा कालोनी गंज बैतूल, 3.तुलसीराम पिता रामकिशोर गौंड निवासी परसौडी थाना बैतूल बाजार, 4. रितेश पिता संतोष मदान निवासी बोडखी आमला जिला बैतूल है 

    

         उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता छुर्वे,उनि उत्तम मस्तकार,सउनि संजय कलम, प्रआर.169 अशोक झरबडे,प्रआर.298 राजेश बमरेले, आरक्षक 200 भूपेन्द्र,369 शिवकुमार,464 विशाल आरक्षक  विवेक टेटवार चौकी बोडरी थाना आमला,विशाल सैनिक 217 हंसराज की सराहनीय भूमिका रही है ।