आइल मिल संचालक की मौत के बाद पुलिस ने 12 वीं क्लास के आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार
आइल मिल संचालक की मौत के बाद पुलिस ने 12 वीं क्लास के आरोपी छात्र को किया गिरफ्तार
बैतूल मप्र l पिछले दिनों बैतूल की कृष्णा आइल मिल संचालक के साथ एक युवक ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था घायल का इलाज नागपुर में चल रहा था दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l
पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया की 27 फरवरी को फरियादी सागर पिता दिनेश अग्रवाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की उसके पिता दिनेश अग्रवाल पर उनकी आइल मिल के अंदर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था l आइल मिल संचालक दिनेश के सिर और गले में गंभीर चोट आई थी l गंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 धारा और बढाई है l आरोपी 12 वीं क्लास में पढ़ता है और आज उसका पेपर भी है जिसे पुलिस अभिरक्षा में पेपर भी दिलवाया जाएगा l
मामले को गंभीरता से देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतू थाना प्रभारी गंज ए.बी. मर्सकोले के हमराह पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आरोपी की तलाश पतारसी हेतू एफ. एस. एल. टीम, डाग स्काड व सायबर टीम को भी नियुक्त किया गया। अज्ञात आरोपी की तलाशी के लिए टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये तथा फुटैज में आये संदिग्धों को चिन्हित किया गया था l
साइकिल से आरोपी करता था रेकी
एसपी ने बताया की घटना स्थल के आसपास के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखें थे जिसमे में एक संदिग्ध लडका सायकल से घटना से पहले दिनेश अग्रवाल की स्कूटी का पीछा करते हुये दिखाई दिया संदिग्ध लड़के की तलाश करते उक्त लड़का मयूर झरबडे पिता अर्जुन झरबडे उम्र 18 साल निवासी सांई मंदिर के पास ग्रीन सिटी बैतूल का होना पाया गया जिससे घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया है l
आरोपी मयूर ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि घटना से कुछ दिन पहले आहत दिनेश अग्रवाल की स्कूटी उसकी सायकल से टकरा गई थी जिससे उसकी सायकल खराब हो गई थी जिसे सुधारने का बोलने पर दिनेश अग्रवाल द्वारा सायकल सुधारने का मना किया गया व मां व बहन को लेकर आपत्तिजनक गंदी-गंदी गालिया दी गई यही बात आरोपी को बुरी लगी थी इसी बात पर से उसके द्वारा घटना दिनाँक 27.02.23 को उसकी स्कूटी का पीछा कर आबकारी आफिस के सामने तेल लेने का बोलकर वापस आईल मिल आकर हथौड़ी तथा लोहे के पाईप से गले व सिर पर जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाकर घायल करना बताया। आरोपी एक साल पहले मृतक दिनेश अग्रवाल की आईल मिल पर एक माह काम कर चुका है जिससे आरोपी आहत अग्रवाल को पूर्व से जानता है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जत किये गये आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। इलाज के लिए नागपुर में भर्ती किये दिनेश अग्रवाल की इलाज के समय मौत हो गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि रामस्वरूप रघुवंशी, प्र.आर. मयुर, आर. नितीन, आर. सचिन, आर. कमलेश, आर. गजानंद सैनिक अमित, बंडू तथा सायबर सेल प्रभारी उनि राजेन्द्र राजवंशी, आर. राजेन्द्र धाडसे, एफएसएल प्रभारी उनि आबिद अंसारी, आर. विजय चौहान, डाग मास्टर विवेक गाडगे की सराहनीय भूमिका रही।