हिरण के बच्चे के शिकार करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बैतूल मप्र l गंज पुलिस ने हिरण के मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है l मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है घटना किला खंडारा की है जंहा गांव में आरोपी रमेश उम्र 53 वर्ष ने हिरण के एक बच्चे का शिकार किया था और उसका मांस बेचने की फिराक में था इसी दौरान पुलिस की टीम मौके पर पंहुच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हिरण के बच्चे की उम्र लगभग 8 से 10 महीने की बताई जा रही  है l हिरण के शिकार  के मामले में एक और संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है  पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला उत्तर वन मंडल का है वन विभाग द्वारा पशु संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी l