डोडा चूरा के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

बैतूल l अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर डोडा चूरा बरामद किया है l बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में सापना  के पास श्याम जी ढाबा सोहागपुर में पुलिस को गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिसके पास एक बैग था पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निमाई बाडई पिता अनिल बाड़ई उम्र 29 वर्ष निवासी बटकी डोह थाना चोपना बताया l युवक के पास मिले बैग में करीब डेढ़ किलो डोडा चूरा बरामद हुआ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर डोडा चूरा बरामद किया और मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया l

 

इस कार्यवाही में  - थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे, उनि उत्तम मस्तकार,प्रआर 28 अरूण प्रआर. 283 अजय,आरक्षक 666 कमल चौरे आर.251 कमलनाथ पवांर की अहम भूमिका रही l