बैतूल में ब्राउन शुगर का सेवन करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

दो किलो गांजे के साथ युवक पकड़ाया

 

बैतूल मप्र l बैतूल में अवैध मादक पदार्थ गांजा तो आए दिन पकड़ता है लेकिन पहली बार ब्राउन शुगर पकड़ाया है साथ ही इसका सेवन करते एक युवक भी पकड़ाया है lचार पुड़िया में ब्राउन शुगर ,अधजली पेपर फॉयल माचिस की डिब्बियां पुलिस ने बरामद की है इस ब्राउन शुगर के तार इंदौर से जुड़ रहे l

 

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी की तितली चौराहा फोरलेन पर एक युवक ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है तब पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पन्हुची और युवक को पकड़ा युवक ने अपना नाम मयंक बघेल पिता केशव दयाल उम्र 22 वर्ष निवासी चंदशेखर वार्ड बैतूल बताया जिसके पास से एक पुड़िया ब्राउन शुगर और अध जला सिल्वर पेपर माचिस मिली थी l पुलिस ने धारा 8/27 एन डी पीएस के तहत मामला दर्ज किया है l

 

इस मामले में एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया की  अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बैतूल में पहली बार  पकड़ाई है युवक के पास से चार पैकेट ब्राउन शुगर के मिले है यह पैकेट इंदौर से किसी बस के द्वारा भेजा गया है पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है l

 

कोतवाली पुलिस ने फोरलेन कटी पहाडी सोनाघाटी के पास एक दुबला पतला लडका काले कपडे पहने कागज के कैरी बैग में दो किलो गांजा (मादक पदार्थ) बेचने की फिराक में लेकर खडा है। आयुष छारले पिता महेश कुमार छारले उम्र 25 साल निवासी लिंक रोड सदर बैतूल  को पकडा है  पुलिस ने धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया l