बालाजीपुरम में नंदी पूजन कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पोला पर्व

 

अनिल वर्मा 

 

बैतूल मप्र l शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ बैतूल बाजार नगर और प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम में नंदी पूजन कर पोला पर्व मनाया गया l पोला पर्व के अवसर पर किसानों ने अपनी बैल जोड़ियों को नहला कर उनका श्रंगार किया उन्हें सजाकर बालाजीपुरम मंदिर लेकर गए जन्हा तोरन तोड़ी गई l शाम साढ़े पांच बजे मंदिर  के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने एक बड़ी तोरन बांधी गई थी उसके नीचे बड़ी संख्या में नंदी बैल जोड़ी खड़ी की गई सुंदर साज सज्जा से सुसज्जित बैल जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी l सबसे पहले मंदिर के पुजारियों द्वारा नंदी पूजा की गई उसके बाद सभी बैल जोड़ियों को पकवान खिलाए गए l इस दौरान चयन समिति ने सबसे अच्छे सुसज्जित बैल जोड़ियों में से  पहला,दूसरा और तीसरा इनाम के लिए चयनित किया गया कार्यक्रम के अंत में तोरन तोड़कर बैल जोड़ियों को बिदाई दी गई l इस पोला पर्व को देखने के सैकड़ों लोग यहां एकत्रित हुए थे l

मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा ने बताया की 2001से बालाजीपुरम में पोला पर्व मनाते आ रहे है इसी परंपरा को कायम रखते हुए बालाजीपुरम में पोला पर्व मनाया गया है यहां पुजारियों द्वारा नंदियों की पूजा अर्चना कर उन्हें पकवान खिलाए गए और बैल जोड़ियों को बिदाई दी गई जो बैल जोड़ी ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था उन्हें हनुमान मंदिर के सामने ले जाकर पूजा कर तोरन तुड़ाकर  इनाम राशि देकर बिदाई दी गई l