*स्व. अरूणा सिक्केवाल की स्मृति में कवि सम्मेलन आज*
 
भैंसदेही नगर के वरिष्ठ कवि नगेन्द्र सिक्केवाल की धर्मपत्नि एवं शा. कन्या उमावि की पूर्व प्राचार्या रही स्व. श्रीमती अरूणा सिक्केवाल की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन 10 अप्रैल गुरूवार को बाजार चौक गांधी धाम में किया गया है। जानकारी के अनुसार कवि सम्मेलन में कार्यक्रम में शिखा दिप्ती( गीत ) दिल्ली,  रवि चतुर्वेदी (हास्य)सतना, देवेंद्र परिहार (ओज)  मुंगेली(छत्तीसगढ़), तेज प्रताप तेज (हास्य श्रृंगार एवं मंच संचालक) बैतूल, अंतू झक्कास(हास्य) वारासिवनी (बालाघाट) रामवृक्ष गुप्ता (हास्य व्यंग) नागपुर, रंजीत गोहे अकेला (गजल) आमला (बैतूल) के साथ ही शहर की युवा तरुणाई के रूप में उभरते कलमकार दानवीर छत्रपाल (व्यंग) एवं आशीष छत्रपाल (ओज)  द्वारा भी इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कविता पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक निजी चिकित्सक संघ ने सभी नगरवासियों से कवि सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है।