स्वच्छता प्रेरणा समारोह अंतर्गत किया गया प्लाग रन एवं सामुहिक स्वच्छता अभियान

स्वच्छता प्रेरणा समारोह अंतर्गत किया गया प्लाग रन एवं सामुहिक स्वच्छता अभियान
भैंसदेही:- स्वच्छता प्रेरणा समारोह के अंतर्गत नगर परिषद भैंसदेही द्वारा प्लाग रन एवं सामुहिक स्वच्छता कार्यक्रम मंगलवार को नगर में आयोजित किया गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय तिवारी, मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, पार्षद कृष्णा पिपरदे, आशुतोष राठौर, गोलू राठौर, अमित उघडे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.आर.सांवरे, स्वच्छता नोडल अंधिकारी के एस उईके, योजना प्रभारी अशोक कुबडे, सहायक राजस्व निरीक्षक ललित उईके, एवं गणमान्य नागरिक तथा नगर परिषद कर्मचारी द्वारा नगर में स्वच्छता प्रेरणा समारोह अंतर्गत प्लाग रन तथा शहीद स्मारक तथा मुख्य मार्ग होते हुए शीतला माता चैक पर सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने समस्त नागरिकों से शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करने की अपील की तथा दोपहर 01 बजे से पाषर्द कृष्णा पिपरदे, जयसिंग कापसे मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए आर सांवरे, के एस उईके वामन पाटनकर द्वारा नगर परिषद के समस्त जनसेवको का पुष्पहार से सम्मान किया गया तथा मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव संबोधन वेब लिंक के माध्यम से श्रवण किया।