*पौधोरोपण आज के समय में महत्ती आवश्यक : मनीष नावंगे* 

( *कुन्बी समाज संगठन ने रोपे कई प्रजातियों के पौधे*) 

भैंसदेही। क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत ब्लाक में जगह-जगह पौधारोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार 2 अगस्त को कन्या परिसर घोघामा से हुई। जहां समाज के भैंसदेही ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे, प्रवक्ता सुरेन्द्र कनाठे, केसर लोखंडे, गोवर्धन राने, दादुराव पाटनकर, रवि धाड़से, गुलाबराव सेलकरी, धनराज लोखंडे, राजू कुंभारे, अशोक अड़लक, डॉ. दिनेश दवंडे के आतिथ्य में समाज के लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये। इसके साथ ही बालिका छात्रावास चिलकापुर, गुदगांव, हनुमान टेकड़ी झल्लार में भी पौधे रोपे गये। इस दौरान समाज के लोगों ने आंवला, नीम, करंजी सहित अन्य कई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन ब्लॉक भैंसदेही के अध्यक्ष मनीष नावंगे ने कहा कि पौधारोपण आज की महत्ती आवश्यक बन गया है। कोरोना काल ने हमे पौधे और आक्सीजन की आवश्यकताओं को समझाया है। इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। श्री नावंगे ने कहा कि पौधारोपण करके ही हमारी जिम्मेदारियां समाप्त नहीं होती। पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घर और आसपास खाली जमीन पर पौधारोपण करे। कार्यक्रम में विश्वनाथ बोड़खे, शुभम धाड़से, वासुदेव बारस्कर, ज्ञान वागद्रे, कमलेश कावड़कर, दिनेश कोसे, राजा गावंडे, पूर्व नप अध्यक्ष प्रमिला धाड़से, छात्रावास अधीक्षिका गीता सेलकरी, राहुल पंवार, गणेशराव खाड़े, संदीप पोटफोड़े,  मोहित खाड़े, डॉ. देवेन्द्र चढ़ोकर, दिनेश साकरे, संजय गायकवाड़, भाऊराव साकरे, दिनेश बारस्कर, गायत्री परिवार से शंकर कडु, बंडू घोड़की, अमोल पानकर, विक्रम इथापे, पंकज लोणारे, एकलव्य स्कूल के प्राचार्य दशरथ उइके एवं स्टॉफ सहित अन्य सामाजिक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।