हरियाली अमावश्या पर डिवाइन स्कूल में हुआ पौधरोपण
बैतूल बाजार- श्रावण मास में  धरती का श्रृंगार प्रकृति ने स्वयं ही कर लिया है। इसी दौरान हरियाली अमावस्या  मनुष्यो को भी अपना कर्तव्य याद दिलाने आती है। हरियाली अमावस्या के अवसर पर सभी संस्थाओ ने अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पौधरोपण किया । स्थानीय डिवाइन हायरसेकंडरी स्कूल में भी शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चो ने हरीतिमा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया। शाला की उप प्राचार्य शेफाली सिंह ने बताया कि वैदिक मंत्रों की साक्षी में  पौधरोपण के साथ साथ पुराने पौधों की भी देखभाल की गई। शिक्षिकाओं ने हरे वस्त्रों में प्रतीकात्मक रूप से पौधों के आसपास सफाई कर सुरक्षा के संकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्रीराम पवार, परते सर, वर्मा सर, विश्वकर्मा सर, लता पानकर, प्राजक्ता सोनी, पूजा देशमुख, शिवानी जैन , नीतू ठेपे, शारदा पवार, आदि ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। स्कूल संचालक अजय पवार ने शांतिकुंज प्रवास के बीच स्टाफ के कार्यो की प्रशंसा की।