*गांव-गांव पहुंच रहा तीर्थरथ, कराये जा रहे दीपयज्ञ*

भैंसदेही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप की जन्म शताब्दी पर पूरे भारत में 27 जनवरी से 17 अप्रैल तक गांव-गांव, घर-घर में गायत्री मंत्र पहुंचाने के लिए रथ भ्रमण कर रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुदेव जी के युग साहित्य को पहुंचना है एवं गांव-गांव में दीपक यज्ञ करना है। मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का उत्तरण इसी भाव को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में 201 रथ गांव में गांव में भ्रमण कर रहे हैं। मां गायत्री को वह गुरुदेव के साहित्य को घर-घर पहुंचना है। मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का उत्तरण मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप जन्मोत्सव 2026 में होने जा रहा है। इसी लक्ष्य को लेकर गांव-गांव के घर-घर में कलश का पूजन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा। प्रतिदिन रात्रि में जिस भी गांव में तीर्थरत पहुंचता है। वहां रात्रि कालीन गायत्री दीप महायज्ञ संपन्न कराया जाता है। इस अवसर पर ब्लॉक  समन्वयक समिति शंकर राव कडू, श्री पटाया, कमलेश डढोरे, बुधराम सजाने, लिखीराम खंडाइत, धर्मेश्वर झाड़े, शैलेंद्र मारवाड़ उपस्थित रहे।