पिकअप जीप ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत एक घायल

*पिकअप जीप ने बाइक को मारी टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत एक घायल*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम दुनावा और सरई के बीच मार्ग से जा रही बाइक को पिकअप जीप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक करण पिता हरीराम वरकडे 26 साल निवासी ग्राम दिघोरी थाना लावाघोघरी जिला छिंदवाड़ा ने बताया वह और ग्राम का ही निवासी अंकुश उईके 45 साल शनिवार को बाइक पर सवार होकर आन लाइन का कार्य करने ग्राम दुनावा आए थे। काम निपटने के बाद बाइक पर सवार होकर ग्राम लौट रहे थे। दोपहर 3 बजे के दरमियान ग्राम दुनावा और सरई के बीच मार्ग से तेज गति से जा रही पिकअप जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अंकुश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि करण के पैर में गंभीर चोट आई। घायल करण को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया। जहां करण का उपचार किया गया। बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप जीप का चालक वाहन लेकर भाग गया था।